नेतरहाट में विकास मेले का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन,संबोधन में कहा- मेरे पैरों में भाजपा बेड़ियां डालने की कर रही है कोशिश
लातेहार : नेतरहाट के टूटवापानी में आयोजित विकास मेले का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। मौके पर सीएम ने अपने संबोधन में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्व की डबल इंजन वाली सरकार ने राज्य को खोखला कर दिया। यहां की खनिज संपदा को लूटने का काम किया। यदि समय पर मेरी सरकार नहीं बनती तो ये लोग झारखंड को पूरी तरह बर्बाद कर देते। उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार में हर दिन आंदोलन होता था। उसमे आंगनबाड़ी सेविका हो शिक्षक,छात्र सभी आंदोलन करते थे। इसमें बहुत लोग शहीद भी हो गए। लेकिन 2019 के बाद हमारी सरकार ने एक भी आंदोलनकारियों को सड़क पर नहीं देखा है। सभी के चेहरे पर मुस्कान है। किसी को कोई समस्या नहीं है। मेरी सरकार ने सभी के चेहरे पर मुश्कान लाने का काम किया है।
सीएम ने कहा कि मैंने अपने पिता के अधूरे सांपने को पूरा करने का काम किया है।
बीस सालों से पिछली सरकार ने आदिवासी और गैर आदिवासियों को बेवकूफ बनाया। नेतरहाट फायरिंग रेंज की समस्या को दूर करने के लिए मैं काफी समय से सोच रहा था। आज जब यहां आने के लिए तैयार था तो भाजपा ने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचने का काम किया। मेरी सरकार संकट में है ,मेरी विधायकी को खतरा है,ऐसी झूठी अफवाह फैलाया गया। सीएम ने कहा पांच महीने से हमको सत्ता से बेलदखाल करने,मेरा गला काटने के लिए आरी बना रहा है।लेकिन उनका आरी ही टूट जाता है। केंद्र सरकार मेरे पैरों में बेड़ियां डालना चाहते हैं।हमारे पूर्वजों ने जो आंदोलन किया उसका डीएनएन मेरे खून में है।
उन्होंने कहा कि भाजपा देश में हिंदू को मुस्लिम से आदिवासी को गैरआदिवासी से लड़वाने का कर रही है। भारत सरकार से हमने झारखंड के लिए पैसे की मांग की तो नहीं दिया। प्रतिदिन नियुक्तियां हो रही है। कर्मचारियों का मनोबल बढ़ रहा है।
बीस सालों में भाजपा ने नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। वहां पर बाहरी ताकतों का गिरोह सक्रिय है। मुझे कोई डर नहीं है। डर तो बाहरी लोगों को होता है।
मैं आदिवासी का बच्चा हूं कोई व्यापारी का नहीं,हमें किसी से डरते नहीं लगता है। हमारे डीएनए में डर है ही नहीं। वहीं सीएम ने विकास योजनाओं का बखान किया। इस अवसर पर झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम,कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह,गुमला और लातेहार के डीसी एसपी सहित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम से पहले नेतरहाट फायरिंग रेंज आंदोलन में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।