अपडेटः हिरासत में लाइजनर प्रेम प्रकाश, कोर्ट में पेश किया, 14 दिनों का मांगा रिमांड
रांचीः ईडी ने लाइजनर प्रेम प्रकाश को हिरासत में ले लिया है। वहीं ईडी की टीम ने यूके झा को भी डिटेन किया है. यूके झा हरमू स्थित शैलोदय भवन के मालिक हैं. यूके झा के मकान में ही प्रेम प्रकाश किराए में रहता है। गुरुवार को सदर हॉस्पीटल में प्रेम प्रकाश की मेडिकल चेकअप किया गया। इसके बाद प्रेम प्रकाश को ईडी ने कोर्ट में प्रस्तुत किया. ईडी कोर्ट में प्रस्तुत करने के साथ ही ईडी ने कोर्ट से 14 दिनों का रिमांड मांगा है. ईडी सूत्रों के अनुसार ईडी को इस मामले में छह से आठ दिनों की रिमांड मिल सकती है. बताते चलें कि बुधवार को पूरे दिन प्रेम प्रकाश के बिहार, झारखंड समेत कई ठिकानों पर छापेमारी हुई. जिसमें प्रेम प्रकाश के रांची में हरमू स्थित आवास से दो एके 47 बरामद किए गए थे। एके 47 मिलने के बाद ही ईडी ने उन्हें हिरासत में लिया है। इधर रांची पुलिस ने दावा किया कि दोनों एके-47 रांची पुलिस के थे. आरक्षियों ने बारिश का हवाला देकर प्रेम प्रकाश के स्टाफ के पास अलमीरा में दोनों एके-47 को रख दिया था जिसे गंभीर लापरवाही बताते हुए दोनों आरक्षियों को सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन इसके साथ ही कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. रांची पुलिस के दो एके 47 मिलने के बाद यह अंदेशा जताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश को सीधे तौर पर बॉडीगार्ड तो नहीं मिले थे तो फिर उनके घर से दो एके 47 और 60 गोलियां कैसै मिली?