बढ़ती चोरी की वारदात से व्यवसायियों में हड़कंप

साहिबगंज
साहिबगंज के नगर थाना क्षेत्र में आए दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में बीती रात एनएच 80 से सटे एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में बताया जाता है कि मकान मालिक गोपीचंद चौधरी विगत कई वर्षों से साहिबगंज से बाहर रहते हैं। मकान में विनोद चौधरी रहा करते थे जो किसी काम से बेंगलुरु गए हुए हैं। इसी बीच बीते सोमवार मंगलवार की रात्रि में चोर ने घर के 1 दरवाजे की जाली और दो दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गया और घर के कीमती सामानों को उड़ा ले गया।
घटना की सूचना फोन पर बेंगलुरु में रह रहे विनोद चौधरी को दी गई जिसके बाद विनोद चौधरी ने दूरभाष पर ही नगर थाना को इसकी सूचना दी इसके बाद नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार ने बताया कि घर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जो कार्यरत हैं इसके फुटेज को देखा जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा।
बीती रात ही राजस्थान उच्च विद्यालय के निकट स्थिति के कपड़े की दुकान में भी चोरी का असफल प्रयास किया गया। दुकान की शटर में 3 तीन ताले लगे हुए थे चोर इसमें से दो ताला तोड़ पाने में कामयाब भी रहा परंतु इसी बीच अगल-बगल के लोगों के सामने आ जाने से चोर बिना चोरी किए वहां से भाग खड़ा हुआ।
ज्ञात हो कि नगर थाना क्षेत्र में ही पिछले दिनों नगर थाना से महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित एक कपड़े की दुकान में और एक सैलून में चोरी का प्रयास किया गया था जहां चोर कुछ सामान ले जाने में भी सफल रहे। इससे पूर्व साहिबगंज के प्रतिष्ठित मां भवानी टेलीफोन की दुकान से भी लाखों की चोरी हो चुकी है। केवल इतना ही नहीं चौक बाजार के 5 दुकानों में एक साथ चोरों ने हाथ साफ करने में भी सफलता हासिल की। चोरी की इतनी वारदातें हो जाने के बावजूद पुलिस केवल यह बता पाती है कि जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं मिल पाई। लगातार हो रही चोरी की घटना से व्यवसाई वर्ग में दहशत का माहौल है। इधर बीते किसी भी घटना के उद्भेदन नहीं हो पाने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और प्रतिदिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे। बीती रात फिर एक चोरी हुई देखना है इस बार भी पुलिस के हाथ खाली ही रहते हैं या कोई कार्रवाई होती दिखाई पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *