मैडम, मंत्री बनवा दीजिए, मैं कांग्रेस से अकेला यादव विधायक …

गणादेश ब्यूरो
पटना: पटना में सत्ता परिवर्तन के बाद मंत्री पद पाने के लिए लॉबिंग तेज हो गई हैं। इन सबके बीच महागठबंधन के विधायकों में मंत्री बनने की भी होड़ शुरू हो गई है.अब एक कांग्रेस विधायक ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। पत्र में मंत्री बनवाने का आग्रह किया है। खगड़िया से कांग्रेस के विधायक छत्रपति यादव ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर गुहार लगायी है.
कांग्रेस विधायक ने पत्र में लिखा है कि महागठबंधन से कांग्रेस पार्टी के वो एकमात्र यादव जाति से विधायक हैं.
पत्र में आगे लिखा कि महागठबंधन की राजनीति में बिहार कांग्रेस की ओर से जनहित में यादव जाति को मंत्री मंडल में स्थान दिया जाये. इससे कांग्रेस पार्टी से जुड़े यादव जाति (पिछड़ा वर्ग समुदाय) का मनोबल बढ़ेगा. मैं व्यक्तिगत तौर से कांग्रेस हित में आपसे अपील कर रहा हूं.अभी वर्तमान में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है. जिसमें कांग्रेस पार्टी की भी सहभागिता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *