अदाणी फाउंडेशन की ओर से पच्चीस हजार से ज्यादा झंडे का वितरण

गणादेश ब्यूरो
गोड्डा: आजादी का अमृत महोत्सव मनाने हर घर तिरंगा अभियान में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में अदाणी फाउंडेशन की ओर से भी तकरीबन 25 हजार तिरंगा झंडे का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को मोतिया, डुमरिया, पटवा, बक्सरा, बसंतपुर, पेटवी, रंगनियां आदि गांवों में झंडों का वितरण किया गया है। इन गांवों के अलावा पावर प्लांट परियोजना से संबद्ध पाइपलाइन से सटे गांवों में विभिन्न जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी तिरंगा वितरण का कार्य सम्पन्न किया जा रहा है. तिरंगा पाने के लिए गांव के पुरूषों के साथ-साथ महिलाएं एवं बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है, इसी परिप्रेक्ष्य में झारखंड सरकार की ओर से भी आजादी का अमृत महोत्सव को मनाने के लिए 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा महोत्सव मनाया जा रहा है। सरकार की तरफ से निर्देश दिया गया है कि तक हर घर, दुकान एवं संस्थानों में तिरंगा फहराया जाएगा। अदाणी फाउंडेशन भी इस महोत्सव की महत्ता को ध्यान में रखकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत ग्रामीणों के बीच नि:शुल्क झंडा वितरण कर रहा है इस कार्य में पंचायत के मुखिया तथा सभी गणमान्य नागरिकों बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *