राजद सुप्रीमो की बोटी रोहिणी ने ट्वीट कर मचाई खलबली, कहा राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेन धारी
पटना। बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। सियासी भूचाल आने के संकेत भी मिल गए हैं। इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर खलबली मचा दी है। मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी। रोहिणी ने खेसारी लाल यादव की आवाज में एक वीडियो पोस्ट किया है। वहीं राजद सुप्रीमो की बेटी चंदा यादव ने ट्विटर पर लिखा, तेजस्वी भवः बिहार। जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में नई सरकार की पहल कर दी गई है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोटे के मंत्रियों को बाहर कर महागठबंधन के दलों को नई सरकार में शामिल करेंगे। अभी सीएम आवास में जदयू की और राबड़ी देवी के आवास में महागठबंधन की अलग-अलग बैठकें चल रही हैं। इसमें राजद के साथ कांग्रेस के सभी विधायक शामिल हैं। बैठक के बाद सरकार के स्वरूप पर बातें होंगी। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष और कुछ विभागों को लेकर अभी सहमति बनाना बाकी है। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर मजबूरी में गठबंधन नहीं रखा जा सकता है। ऐसे में बीजेपी के सभी मंत्री नीतीश सरकार से इस्तीफा दे सकते हैं। बताते चलें कि 2015 में राजद और जदयू ने मिलकर सरकार बनाई थी। जानकारी के अनुसार राजद, कांग्रेस और वामदलों ने बैठक कर नीतीश के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए समर्थन पत्र तैयार कर लिया है