मोहर्रम पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अखाड़ा समितियों के साथ जिला प्रशासन की बैठक
साहिबगंज
जिले में मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने जिले के विभिन्न अखाड़ा कमेटियों के साथ बैठक बुलाई। बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि देश आजादी का 75 वां वर्षगांठ मना रहा है। ऐसे में भारत अपने विविधता के लिए जाना जाता है सभी पर्व त्यौहार आपसी सौहार्द और भाईचारे के माहौल में मनाया जा सके इसके लिए जरूरी है कि हम अपने अपने क्षेत्रों में यह प्रयास करें कि मोहर्रम का यह मातम का त्योहार है शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में बनाया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि 75 में वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार और झारखंड सरकार 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चला रही है जिसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
मौके मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मोहर्रम पर हमें यह ध्यान रखना होगा कि किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत ना हो सभी अखाड़ा समिति के अध्यक्षों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि सभी समाज के अभिन्न अंग है तथा एक जिम्मेदार नागरिक हैं इसलिए हमारा यह कर्तव्य है कि हम शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन को अपना सहयोग दें। मौके पर मौजूद विभिन्न अखाड़ा समितियों के सदस्यों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए और जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का त्यौहार मनाने को लेकर जिला प्रशासन को आश्वस्त किया।