थम नहीं रहा साहिबगंज जिले में अवैध माइनिंग का कारोबार

साहिबगंज
झारखंड में अवैध माइनिंग कारोबार इन दिनों चर्चा का विषय है इसको लेकर जिला स्तर से लेकर ईडी तक के द्वारा विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई की जा रही है कुछ गिरफ्त में है कुछ पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इन सब के बावजूद साहिबगंज में अवैध माइनिंग का कारोबार थमता नहीं दिखाई पड़ रहा है।
जिला टास्क फोर्स के द्वारा लगातार बड़े पैमाने पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों तालझारी थाना क्षेत्र में नाव के माध्यम से अवैध स्टोन चिप्स की धुलाई को लेकर की गई छापामारी में स्टोन चिप्स बरामद हुए। कोटलपोखर थाना से भी लगातार बिना चालान के अवैध परिवहन को लेकर जब्ती की कार्रवाई की खबर प्रतिदिन आ रही है। लगभग यही हाल मिर्जाचौकी चेक पोस्ट की भी है। चाहे बरहरवा की बात करें या साहिबगंज और राजमहल की हर जगह कमोबेश यही स्थिति दिखाई पड़ रही है। पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद राज्य में उपजे हालात के मद्देनजर राज्य सरकार प्रशासन को दुरुस्त करने में लगी हुई है। जिले की टास्क फोर्स टीम पूरे एक्शन में दिखाई पड़ रही है। इन सब के बावजूद अगर अवैध कारोबारी के मन में खौफ नहीं है तो निश्चित रूप से यह प्रशासन के लिए भी बहुत बड़ी चुनौती है।
जिला प्रशासन की अलग-अलग टीमों के द्वारा की गई विभिन्न छापामारी ओं में लगातार अवैध कारोबार से जुड़े परिवहन के विभिन्न माध्यमों के जब्ती की लगातार सूचना आ रही है। यह इस बात की ओर इंगित करता है कि गैर कानूनी तरीके से काम करने वाले पत्थर कारोबारियों के मन में प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *