पश्चिम बंगाल की पुलिस ने वकील राजीव कुमार के तीन ठिकानों पर किया रेड
रांचीः पश्चिम बंगाल की पुलिस ने वकील राजीव कुमार के तीन ठिकानों पर रेड किया। . पुलिस ने रात एक बजे तक राजीव कुमार के तीन ठिकानों पर छापेमारी की । इस दौरान पुलिस के हाथ तीन डायरी लगी है. बताया जा रहा है कि जिसमें नकद लेनदेन का विवरण दिया गया है. इसके अलावा चैट और डिजिटल सबूत भी बताते हैं कि पीआईएल करने वालों के साथ पैसे के बारे में चर्चा हुई थी. पुलिस को कई संपत्तियों के डीड भी मिले हैं. जिसमें रांची में सात फार्म हाउस, उनके तीन मंजिला घर के अलावा 16 फ्लैट, नोएडा में फ्लैट और ग्रेटर में कार्यालय शामिल हैं. बताते चलें कि डोरंडा थाना क्षेत्र के गौरीशंकर नगर स्थित राजीव कुमार के आवास के अलावा तुपुदाना ओपी क्षेत्र स्थित उनके भाई अनीश कुमार की शाकंभरी राइस मिल में भी छापेमारी की गई. राजीव कुमार फिलहाल छह दिन की पुलिस रिमांड पर है, पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी गुरूवार देर रात तक की गई है. पूछताछ में अहम जानकारियां मिली है.

