अपडेटः सीबीएसइ 12 वीं का रिजल्ट जारी, 92.71 फीसदी छात्र पास, 10 वीं में 94.40 फीसदी सफल
नई दिल्लीः सीबीएसइ(केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने शुक्रवार को 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 92.71 फीसदी छात्रों ने सफलता अर्जित की है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर परिणाम चेक कर सकेंगे। बताते चलें कि 12 वीं की परीक्षा में 14 लाख 54 हजार 370 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा 26 अप्रैल से लेकर 15 जून तक चली थी। परीक्षा में 91.25 फीसदी छात्र और 94.54 फीसदी छात्राएं सफल रही हैं। लगभग 33 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। एक लाख 34 हजार छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक लाए है. दक्षिण भारत में केरल के त्रिवेंद्रम ने 98.83 फीसदी सबसे ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज किया है.राजकमल के कृष्णाशुं चौधरी ने 99.4 अंक प्राप्त कर परसेंटेज के आधार पर जहां धनबाद जिला टॉपर बने हैं. अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार झारखंड टॉपर भी यही है. दसवीं की परीक्षा में भी कृष्णांशु 99 फीसद अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर बने थे. बता दें, सीबीएसइ की अंतिम मार्क सीट 2022 की वन और टू टर्म यानी दोनों परीक्षाओं में अंकों के वेटेज के आधार पर तैयार होगी. जिसमें स्कोरकार्ड में शैक्षणिक वर्ष के दौरान आंतरिक मूल्यांकन अंक, परियोजना कार्य, व्यावहारिक परीक्षा और प्री-बोर्ड के रूप में प्राप्त अंकों का विवरण होगा। वहीं सीबीएसइ 10 वीं में 94.40 फीसदी छात्र पास हुए है.हैं.
इन वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.gov.in
parikshasangam.cbse.gov.in
digilocker.gov.in