17जुलाई का राशिफल एवम पंचांग,जानिए आज आपके भाग्य में क्या अच्छा है…

मेष: आज पिछले कुछ समय से चली आ रही परेशानियों का समाधान आपको मिल सकता है,लेकिन यदि कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो,तो उसमें आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा,नहीं तो लोग इसका फायदा उठा सकते हैं। काम की व्यस्तता के कारण परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे,जिसके कारण वह आपसे नाराज रहेंगे। आप अपने से ज्यादा दूसरों के कार्यों को करने के लिए उत्साहित रहेंगे,जिसके कारण आपके कुछ कार्य लंबे समय के लिए लटक सकते हैं।
वृष: आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है। आपको धन के मामले में कोई एक प्लान बना कर चलना बेहतर रहेगा। दांपत्य जीवन में तालमेल बना रहेगा और आप अपने साथी को कहीं डेट पर भी लेकर जा सकते हैं। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बनाएंगे,जिसमें माता-पिता को साथ लेकर जाना बेहतर रहेगा। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद लटका हुआ था,तो आज वह भी सुधर सकता है।
मिथुन:आज का दिन अविवाहित जातकों के लिए कोई अच्छा प्रस्ताव लेकर आ सकता है। यदि व्यवसाय में आप किसी निवेश को करेंगे,तो उसके लिए दिन अनुकूल रहेगा। आपको किसी दोस्त की मदद करके अच्छा महसूस होगा। परिवार में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी और परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। माता जी द्वारा आपको कोई कार्य सौंपा जा सकता है,जिसे आपको समय रहते पूरा करना होगा। विद्यार्थियों का पठन-पाठन से मन हट सकता है,इसलिए उन्हें दोस्तों के साथ कम समय व्यतीत करना बेहतर रहेगा।
कर्क:आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। मौसम के बदलाव के कारण आपको कुछ स्वास्थ्य समस्या हो सकती हैं,लेकिन कार्यक्षेत्र में आपकी किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी। आपको वरिष्ठ अधिकारियों से बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। संतान द्वारा आपको कोई प्रसन्नता दायक समाचार सुनने को मिल सकता है,लेकिन विदेश में व्यापार कर रहे लोगों को कोई डील बहुत सोच समझकर फाइनल करनी होगी। घर से बाहर नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है।
सिंह: आज यदि आप किसी वाहन अथवा संपत्ति को खरीदने की योजना बना रहे थे,तो वह सफल रहेगी। परिवार में भाई-बहनों से कोई विरोध चल रहा था,तो वह समाप्त होगा और एक दूसरे की मदद करते नजर आएंगे,लेकिन यदि आपके पिताजी को कोई शारीरिक कष्ट है,तो उसमें लापरवाही बरती तो वह बाद में आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। जो लोग प्रेम जीवनजी रहे हैं उन्हे अपने साथी की बातों में आकर निवेश करने से बचना होगा,नहीं तो उनका धन फंस सकता है।
कन्या: आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों को सावधानी से चलना होगा। समाज में आपके व्यक्तित्व और आपके कार्यों से पहचाना जाएगा। जीवनसाथी के लिए आप किसी नए व्यवसाय को कराने की भी योजना बना सकते हैं। आपको लोगों की व्यर्थ की बात की ओर ध्यान लगाने से अच्छा है कि आप अपने काम की ओर ध्यान लगाएं। घर में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा। यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है,तो आप उसे योग व व्यायाम से दूर करने में सफल रहेंगे। धार्मिक कार्यों के प्रति आज आपकी रुचि बढ़ेगी, जिसे देखकर आपको प्रसन्नता होगी।
तुला: आज आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे और अपने साथ-साथ दूसरों के कामों को भी करने के लिए उत्साहित रहेंगे,जिसके कारण आपका कोई काम बिगड़ सकता है,इसलिए आपको शीघ्रता व भावुकता में किसी निर्णय को लेने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके लिए कोई समस्या खड़ी कर सकता है। कोई परिचित आपकी किसी पारिवारिक समस्या को हल करने में सहायता कर सकता है। व्यवसाय में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी।
वृश्चिक: आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए व्यस्तता भरा रहेगा। व्यवसाय में निर्णय लेने से पहले आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करना होगा, नहीं तो आप गलत जगह अपने धन का निवेश कर सकते हैं। जो लोग दांपत्य जीवन जी रहे हैं,उन्हें उसमें आज तालमेल बनाए रखना होगा,नहीं तो साथी से कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपका कोई कानूनी कार्य आपका सिर दर्द बनेगा,जिसे आपको समय रहते पूरा करना होगा।
धनु : आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी कुछ पिछली गलतियों से सीख लेकर भविष्य की कुछ बेहतर योजनाओं को बनाने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में काम का अत्यधिक बोझ होने के कारण आपको थकान,बुखार आदि हो सकता है। जीवनसाथी व परिवार के सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलता दिख रहा है। जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं,उनके लिए आज का दिन बेहतर रहेगा,इसलिए दिल खोलकर निवेश करें। जो लोग विदेशों जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं,उनको वह मौका मिल सकता है।
मकर : आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है,लेकिन कुछ स्वास्थ्य समस्याएं लगी रहेगी,जिनके कारण आपका कार्य करने में मन नहीं लगेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों से अपने संबंध बेहतर रखने का प्रयास करना होगा,नहीं तो वे उनकी तरक्की में बाधा बन सकते हैं। आपको अपनी रुचि के अनुकूल कार्य करना बेहतर रहेगा। आपको व्यवसाय में रुका हुआ धन प्राप्त होगा,लेकिन कुछ ऐसा खर्चा सकता है,जिसमें आपको अपने संसाधन को भी खर्च करना पड़ेगा।
कुंभ : आज का दिन प्रेम जीवनजी रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा,क्योंकि वह अपने साथी के साथ विवाह बंधन में बन सकते हैं। व्यापार में आप कुछ नई योजनाओं को लागू करेंगे,जिनका आप लाभ उठाएंगे,लेकिन जो लोग साझेदारी में व्यवसाय को कर रहे हैं,उन्हें पार्टनर की बातों पर भरोसा करके निवेश करने से बचना होगा। आपके आस पड़ोस में यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो,तो उसमें चुप रहना ही बेहतर रहेगा,नहीं तो वह मुद्दा कानूनी हो सकता है।
मीन : आज आपके परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। परिवार में चल रही कलह समाप्त होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई अच्छा पदभार मिलता दिख रहा है व उनके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ भी आ सकता है। आपको किसी निवेश संबंधी कार्य में भी सफलता मिलती दिख रही है,लेकिन उसमें आपको सावधान रहना होगा व आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद में मुलाकात कर सकता है,जिसमें आपको पुराने विवाद को नहीं उठाना है। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलती दिख रही है।

*🌞ll ~ वैदिक पंचांग ~  ll🌞*
🌤️  *दिनांक – 17 जुलाई 2022*
🌤️ *दिन – रविवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – वर्षा ऋतु*
🌤️ *मास -श्रावण*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – चतुर्थी सुबह 10:49 तक तत्पश्चात पंचमी*
🌤️ *नक्षत्र – शतभिषा 01:25 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*
🌤️ *योग – सौभाग्य शाम 05:49 तक तत्पश्चात शोभन*
🌤️  *राहुकाल – शाम 05:44 से शाम 07:23 तक*
🌞 *सूर्योदय – 05:30*
🌦️ *सूर्यास्त – 06:22*
👉  *दिशाशूल – पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण –
🔥 *विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
       
🌷 *श्रावण में सूर्य पूजा* 🌷
🙏🏻 *भगवान शिव की भक्ति का महीना श्रावण (सावन) (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से शुरू हो चुका है।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार श्रावण मास के प्रत्येक रविवार को, हस्त नक्षत्र से युक्त सप्तमी तिथि को सूर्य भगवान की पूजा विशेष फलदायी होती है । श्रावण के रविवार को शिवपूजा पाप नाशक कही गयी है। अतः रविवार को सूर्य भगवान की पूजा जरूर करें। श्रावण में हस्त नक्षत्र से युक्त सप्तमी तिथि मिलना बहुत मुश्किल है। यह योग 26 जुलाई 2031 को बनेगा।*

🙏🏻 *अग्निपुराण के अनुसार*
*” कृता हस्ते सूर्यवारं नतेन्नाब्दं स सर्वभाक ” अर्थात हस्तनक्षत्रीकृत रविवार को एक वर्ष तक नक्तव्यत द्वारा मनुष्य सब कुछ पा लेता है |*
🌞 *कहते हैं सूर्य शिव के मंदिर में निवास करता है अतः शिव मंदिर में भोलेनाथ तथा सूर्य दोनों की की पूजा अर्चना करनी चाहिए।*
🙏🏻 *शिवपुराण में सूर्यदेव को शिव का स्वरूप व नेत्र भी बताया गया है, जो एक ही ईश्वरीय सत्ता का प्रमाण है। सूर्य और शिव की उपासना जीवन में सुख, स्वास्थ्य, काल भय से मुक्ति और शांति देने वाली मानी गई है।*
🌞 *श्रावण में सूर्य पूजा कैसे करें :*
🙏🏻 *सूर्योदय के समय सूर्य को प्रणाम करें, सूर्य को ताम्बे (ताम्र) के लोटे से “जल, गंगाजल, चावल, लाल फूल(गुडहल आदि), लाल चन्दन” मिला कर अर्घ्य दें | सूर्यार्घ्य का मन्त्र: “ॐ एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते। अनुकम्पय मां भक्त्या गृहाणार्घ्यं दिवाकर” है। अगर यह नहीं बोल सकते तो  ॐ अदित्याये नमः अथवा ॐ घृणि सूर्याय नमः का जप करे ।*
🙏🏻 *प्रतिदिन 12 ज्योतिर्लिंगों के नामों का स्मरण करें।*
🙏🏻 *शिवलिंग पर घी, शहद, गुड़ तथा लाल चन्दन अर्पित करें । सभी चीज़ें अर्पित न कर पाओ तो कोई भी एक अर्पित करें। लाल रंग के पुष्प जरूर अर्पित करें।*
🔥 *शिव मंदिर में ताम्बे के दीपक में ज्योत जलाएं।*
🙏🏻 *प्रतिदिन अत्यन्त प्रभावशाली आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें। भविष्यपुराण के अनुसार जो रविवार को नक्त-व्रत एवं आदित्यह्रदय का पाठ करते है वे रोग से मुक्त हो जाते हैं और सूर्यलोक में निवास करते हैं।*
*युधिष्ठिरविरचितं सूर्यस्तोत्र का पाठ करें।*
🙏🏻 *12 मुखी रुद्राक्ष भगवान सूर्य के बारह रूपों के ओज, तेज और शक्ति का केन्द्र बिन्दू है। इसे जो भी पहनता है उसे हर तरह का धन वैभव ज्ञान और सभी तरह के भौतिक सुख मिलते है।*
🙏🏻 *सूर्य यदि शनि या राहू के साथ हो तो रविवार को रुद्राभिषेक करवायें।*
🙏🏻 *प्रतिदिन गायत्री मंत्र का कम से कम 108 बार पाठ करें*
*निम्न मंत्र से शिव का ध्यान करें – “नम: शिवाय शान्ताय सगयादिहेतवे। रुद्राय विष्णवे तुभ्यं ब्रह्मणे सूर्यमूर्तये।।”*
*शिवप्रोक्त सूर्याष्टकम का नित्य पाठ करें ।*
🙏🏻 *दोनों नेत्रों तथा मस्तक के रोग में और कुष्ठ रोग की शान्ति के लिये भगवान् सूर्य की पूजा करके ब्राह्मणों को भोजन कराये। शिवलिंग पूजन आक के पुष्पों, पत्तों एवं बिल्व पत्रों से करें। तदनंतर एक दिन, एक मास, एक वर्ष अथवा तीन वर्षतक लगातार ऐसा साधन करना चाहिये।  इससे यदि प्रबल प्रारब्धका निर्माण हो जाय तो रोग एवं जरा आदि रोगों का नाश हो जाता हैं।*
🌞 *सूर्याष्टकम*
*आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर ।*
*दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर नमोऽस्तुते ॥*
*सप्ताश्वरथमारूढं प्रचण्डं कश्यपमात्मजम् ।*
*श्वेत पद्मधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम ॥*
*लोहितं रथमारूढं सर्वलोकपितामहम् ।*
*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्॥*
*त्रैगुण्यं च महाशूरं ब्रह्मविष्णुमहेश्वम् ।*
*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*
*बृंहितं तेजःपुञ्जं च वायुमाकाशमेव च ।*
*प्रभुं च सर्व लोकानां तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*
*बन्धुकपुष्पसङ्काशं हारकुण्डलभूषितम् ।*
*एकचधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*
*तं सूर्यं जगत्कर्तारं महातेज: प्रदीपनम् ।*
*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*
*तं सूर्यं जगतां नाथं ज्ञानविज्ञानमोक्षदम् ।*
*महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥*
*॥इति श्री शिवप्रोक्तं सूर्याष्टकं सम्पूर्णम्॥*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *