श्रावणी मेले के दौरान किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण तैयार उपायुक्त
खूंटी :पावन सावन के महीना में खूंटी के आम्रेशर धाम में लगने वाले श्रावणी मेला की तैयारियों के मद्येजर शनिवार को डीसी शशि रंजन की अध्यक्षता में आम्रेश्वर धाम परिसर में प्रबंध समिति, आम्रेशर धाम की बैठक हुई। प्रबंध समिति मांग के आलोक में उपायुक्त संबंधित विभागों के पदाधिकारियो को आवश्यक कार्रवाई का दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए प्रशासन और पुलिस 24 घंटे सक्रिय रहेगी। मौके पर धाम परिसर का भ्रमण कर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संबंधित विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाओं को पूरी तरह से सुदृढ़ कर लगातार निगरानी करने का निदेश को दिया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोरोना काल के दौरान आम्रेश्वर धाम में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो सका था। इस वजह से इस बार में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा एव सुरक्षा के लिए आम्रेश्वर घाम परिसर में कंट्रोल रुम की व्यवस्था की जाएगी। धाम परिसर में पुलिस पिकेट बनाया जाएगा। साथ ही दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। आम्रेश्वर घाम परिसर में खोया-पाया सेंटर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन श्रावणी मेले के दौरान किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए पूर्ण तैयार है।
उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने के निमित अंगराबाड़ी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधा के साथ 24 घंटे क्रियाशील बनाया जाएगा। उन्होंने विद्युत विभाग के पदाधिकारी को बनई नदी से लेकर अंगराबाड़ी परिसर के आसपास निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं भरपूर लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आस-पास की साफ-सफाई, पेयजल की सुविधा, शौचालय, सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरुस्त करने निदेश दिया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक, खूंटी ने सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा करते हुए कहा कि कि मेले के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रबंध समिति के पदाधिकारियों सहित अन्य पदाधिकारियों को पूरे कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करना होगा एवं मेले में हो रही गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जानी चाहिए ताकि विधि व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने मेला में ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रबंध समिति के पदाधिकारी सहित सभी लोगों को आपसी समन्व्य के साथ अपने दायित्वों को समझते हुए अपने कार्यों का निष्पादन करना होगा। उन्होंने मेले के दौरान असमाजिक तत्वों पर विशेष रखने पर जोर दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त एन कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, महामंत्री संतोष पोद्यार, मनोज कुमार व अन्य शामिल हुए।