बिहार के कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, आरसीपी सिंह की हैसियत ही नहीं की वे पांच हजार लोगों की भीड़ जुटा सकें
पटनाः बिहार के कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी ने अपने ही दल के नेता सह पूर्व केंद्रीय केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर निशाना साधा है। कहा है कि उन्हें नीतीश जी की कृपा से उन्हें पद-प्रतिष्ठा मिली। उन्हीं की कृपा से दो-दो बार राज्यसभा भेजे गए। उनकी इतनी भी हैसियत नहीं कि वे पांच हजार लोगों की भीड़ जुटा सकें। उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया। जदयू में नीतीश जी काे छोड़कर ऐसा कौन नेता है जिसके नाम पर कहीं पांच-दस हजार की भीड़ जुट जाए। उनका यह कहना कि वे अपनी मेहनत और ईमानदारी से यहां तक पहुंचे हैं, पूरी तरह से हास्यास्पद है। जो भी इस पार्टी में आज तक फला-फूला है, बस नीतीश जी की कृपा से। मंत्री अशोक चौधरी जदयू के सहयोग कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जदयू में कोई आज फल-फूल रहा है तो बस नीतीश कुमार की कृपा से। अब आगे वे क्या करेंगे यह तो अलग बात है लेकिन उनका यह बयान कि अपने परिश्रम से यहां तक पहुंचे पूरी तरह हास्यास्पद है। पार्टी में उनकी कैसी भूमिका होगी यह तो राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता तय करेंगे।

