ऑफिस छोड़ घर में शराब पीते पकड़ाए बीडीओ साहब, कहा शराब नहीं लेमन टी पी रहे थे

पलामूः जाम से जाम टकराने का शौक ऐसा की ऑफिस छोड़ बीडीओ साहब घर में जाम से जाम टकरा रहे थे। वह भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम से गायब होकर। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के मार्गदर्शन में 14 जुलाई तक चलने वाला दिव्यांगता शिविर का शुक्रवार को राज्य सभी प्रखंडों में शुभारंभ हुआ। लेकिन इस कार्यकऱम को बीडीओ साहब ने तवज्जो नहीं दी। वे घर में जाम से जाम टकरा रहे थे। यह मामला मनातू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रकाश का है। वे ऑफिस ऑवर में कार्यालय में नहीं थे। इसी बीच इस मामले की सूचना पांकी के विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता को दी गई। विधायक ने भी आनन-फानन में अपने समर्थकों के साथ बीडीओ के घर में धमक गए। जहां बीडीओ साहब नशे के हालत में मिले। अब विधायक बीडीओ को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हैं। विधायक ने बताया कि बीडीओ साहब के हाथ में शराब भरा गिलास था। टेबल पर बोतल और चखना सजा था। दो सहयोगी भी बीडीओ के साथ जाम से जाम टकरा रहे थे। इस पर बीडीओ साहब ने कहा कि हम लेमन टी पी रहे हैं। इसके बाद विधायक ने टेबल से शराब की दो बोतलों को उठा लिया और प्रखंड कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए। विधायक ने कहा कि जब तक पूरे मामले की जांच नहीं होगी वह धरना पर बैठे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *