टीम इंडिया के पूर्व कप्तान माही ने लंदन में मनाया अपना 41 वां जन्मदिन
गणादेश डेस्कः टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपना 41 वां जम्न दिन लंदन में मनाया। माही के करोड़ों फैंस ने उन्हें अपने-अपने माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकटे से अलविदा कहने के बाद भी उनके फैंस की धोनी के प्रति दीवानगी कम नहीं हुई है। अज भी धौनी के उतने ही फैंस हैं जब वे देश के लिए क्रिकेट खेला करते थे। सात जुलाई को धोनी 41 साल के हो गए। इस मौके पर विजयवाड़ा के कुछ फैंस मिलकर उनकी 41 फीट की कट आउट लगाई है। धोनी ने अपना यह जन्मदिन का जश्न इंग्लैंड में कुछ खास अंदाज में ही मनाया गया. धोनी ने मंद मुस्कान के साथ चमकीले अंदाज में केक काटा.दरअसल, धोनी और साक्षी की शादी की सालगिरह भी चार जुलाई को ही थी. दोनों की शादी को 12 साल हो गए हैं. ऐसे में यह कपल छुट्टियों पर इंग्लैंड पहुंचा. यहीं दोनों ने मैरिज एनिवर्सरी भी मनाई और अब धोनी का बर्थडे भी सेलेब्रेट किया. महेंद्र सिंह धौनी भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान रहे, जिन्होंने अपनी लीडरशिप में देश को तीन आइसीसी टूर्मामेंट जिताए हैं. धोनी की कप्तानी में सबसे पहले 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और उसके बाद 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. वर्ल्ड में धोनी अकेले कप्तान हैं, जिन्होंने यह तीनों टूर्नामेंट जीते हैं, बताते चलें कि महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. धोनी ने टीम इंडिया के लिए 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था. हालांकि माही अब भी आइपीएल में खेल रहे हैं. वो अभी चेन्नई टीम के कप्तान भी हैं.