पुलिस वाले खेल में दिखाएंगे दम-खम, दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज
रांचीः पांच जिलों के पुलिसकर्मी खेल में अपना दम खम दिखाएंगे। बुधवार पुलिस लाइन में तीन दिनी दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. इसका उद्घाटन रांची रेंज के डीआईजी अनीश गुप्ता ने किया। तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल कूद प्रतियोगिता में पांच जिलों के पुलिसकर्मी शामिल हो रहे हैं। जिसमें रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी और गुमला के पुलिसकर्मी शामिल होंगे। इस खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, कराटे और दौड़ के साथ-साथ लगभग एक दर्जन से अधिक खेल प्रतियोगिताओं होंगी। विजयी प्रतिभागियों को नेशनल गेम में खेलने का मौका मिलेगा. डीआईजी अनीश गुप्ता ने बताया कि खेलकूद ना सिर्फ शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाता है बल्कि तनाव को भी कम करता है.

