जल जीवन मिशन कार्यशाला का मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन,कहा- हर घर में नल से जल पहुंचना सरकार का लक्ष्य
रांची: स्थानीय बीएनआर होटल एन बुधवार को जल जीवन मिशन कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसक उद्घाटन कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर घर में नल से जल पहुंचने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। इस मिशन में अभी भी हमलोग पीछे हैं.लकिन इस लक्ष्य को हर हाला में समय पर पूरा करना है. अभी भी 81फीसदी लक्ष्य से पीछे हैं।
मंत्री ने कहा कि ने कहा कि हमने अब तक योजना का 21% लक्ष्य प्राप्त किया है। लेकिन, हमने बहुत कम समय में और विषम परिस्थितियों में इस लक्ष्य को प्राप्त किया है, क्योंकि कोविड-19 संक्रमण के दौरान सभी कार्य बाधित हो गए थे और विकास कार्य रुक गया था। फिर भी हमने अपने अधिकारियों से कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर लें और जैसे ही कोविड-19 का संक्रमण कम होता है इस योजना को धरातल पर उतारने में लग जाएं। तेजी से निविदा प्रक्रिया शुरू करें और योजनाओं को पूर्ण कराएं। इसका ही नतीजा है कि हमने अब तक इस लक्ष्य को प्राप्त किया है, वरना हम इससे भी पीछे होते। इस कार्य के लिए विभाग के सभी अधिकारी, अभियंता और संवेदक बधाई के पात्र हैं, लेकिन अब हमें फिर से संकल्पित होकर जिम्मेदारी के साथ ससमय इस लक्ष्य को प्राप्त करना है और हर घर नल से जल पहुंचाने की दिशा में तेजी के साथ काम करना है.उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को नल से शुद्ध जल शुद्ध निरंतर मिले, इस दिशा में हम सभी अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए संकल्पित होकर कार्य करेंगे तो निश्चित ही लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे.
उन्होंने विभाग के सभी अभियंता और कर्मी पूरी तत्परता से काम करने की अपील की। सत्रह ही कहा कि हमें कार्य योजना पूरी तरह से बनना होगा।
विभागीय सचिव प्रशांत कुमार ने कहा कि जल ही जीवन है। हम लोगों को हर घर में नल से जल समय पर पहुंचना है।
सचिव ने कहा कि हमलोगों ने बड़े चौलेज को लिया है उसे हर हाल में पूरा करना है। 60 लाख लोगों को नल से जल पहुंचना है. हमलोगों को कुछ प्रक्रिया को आसान बना होगा।
पहले सतही जल को प्रयास करना है, जहां पर सतही जल नहीं मिलेगा वहां ग्राउंड वाटर प्रयास करना है। हमारे क्षेत्र में ग्राउंड वाटर बहुत ही लिमिटेड कैपेसिटी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर पंप लगाकर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या होती थी जिससे मोटर या कभी स्टेबलाइजर में प्रॉब्लम आती थी । लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने में परेशानी होती थी। लेकिन अब हम लोग सोलर सिस्टम के माध्यम से लोगों को जल उपलब्ध करा रहे है उसे और गति देना है।
विभागीय सचिव ने कहा कि अब फंड की भी कोई कमी नहीं होने दिया जाएगा।
वहीं मुख्य अभियंता रघुनंदन कुमार सिंह लाल ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है जहां विभाग अपने क्षेत्रीय अभियंताओं के साथ एकत्रित हुआ है। इस कार्यशाला में कार्य योजनाओं को धरातल पर उतरने में मदद मिलेगा। 15अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन का केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया था। उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत हमलोगो ने बेहतर काम किया है।लेकिन इसे और बेहतर करना है। प्रत्येक घर में कनेक्शन देना 31.3.2024 तक पूरा करना है। जबकि 22- 23 का अभी भी टारगेट को जो बचा हुआ है, उसे पूरा करना है।
यूनिसेफ की लक्ष्मी ने कहा कि हर घर में जल पहुंचना इस मिशन का उद्देश्य है। जल जीवन मिशन को एक आंदोलन के रूप में काम करना होगा। इस मिशन की शुरुआत 1977 में हुआ था। वर्तमान में21 प्रतिशत ही काम हुआ है।
कार्यक्रम में मंत्री द्वारा बेहतर कार्य करने वाले अभियंता और कर्मियों को सम्मानित किया।