अग्नीपथ योजना एवं बेरोजगारी के विरोध में यूथ कांग्रेस सड़कों पर,राजभवन के समक्ष किया धरना-प्रदर्शन
रांची : अग्नीपथ योजना एवं बेरोजगारी के विरोध में गुरुवार को प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्र मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि देश के युवाओं को ठगने का काम केंद्र सरकार अग्नीपथ योजना के द्वारा कर रही है रोजगार देने में फेल रहा केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के द्वारा युवाओं के कैरियर के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगा. सड़क से लेकर के सदन तक यह लड़ाई लड़ी जाएगी. अगर केंद्र सरकार यह बिल वापस नहीं लेता है तो झारखंड से हजारों युवा दिल्ली की ओर कुंज करेगा. गजेंद्र सिंह ने कहा कि युवा की लड़ाई यूथ कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करके लड़ेगा. राकेश किरण ने कहा कि यह लड़ाई जीवन और मृत्यु की लड़ाई है. आने वाले पीढ़ियों के हक की लड़ाई है. रांची जिला प्रभारी सत्यम सिंह ने कहा कि रांची युवा कांग्रेस राजपाल तब तक चौन की नींद नहीं सोने देगा जब तक कि वह केंद्र सरकार को एहसास दिला दें कि झारखंड यूथ कांग्रेस यह बिल के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है और यह बिल वापस होना चाहिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष कृतिका त्रिपाठी, कुलदीप रवि, निशा भगत, विशाल तिर्की, महासचिव मेहुल प्रसाद, अंशु तिवारी, प्रिया बर्मन, प्रियंका सिसोदिया, अंजिला, आशुतोष फहद, प्रदेश सचिव लक्ष्मी प्रतीक सिन्हा, शादाब खान, पीकू मिश्रा, जिला अध्यक्ष जमील अख्तर अभिजीत कमल मुन्ना खान रफीक अंसारी अजीत करमाली आजाद अंसारी कुणाल कश्यप मोतीलाल प्रकाश यादव उपाध्यक्ष विकी विधानसभा अध्यक्ष गौरव सिंह रवि सिंह एवं तमाम झारखंड के युवा साथी मौजूद थे।