बोकारो में दिनदहाड़े इंडियन बैंक की गुरुद्वारा शाखा से 50 लाख की लूट, बैंक कर्मियों के साथ मारपीट भी की
बोकारो: झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने बोकारो इंडियन बैंक की गुरुद्वारा शाखा में धावा बोलकर 50 लाख रुपए की लूट की। घटना दोपहर एक बजे की है। अपराधियों ने बैंक कर्मियों के साथ मारपीट भी की। इस घटना के बाद बैंक के आस-पास के ईलाकों में अफरा-तफरी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद डकैत बैंक का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। इस कारण सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। जानकारी के अनुसार अपराधी तीन बाइक पर सवार होकर आए थे। अपराधियों की संख्या छह बताई जा रही है। बैंक में घुसते ही अपराधियों ने सबसे पहले गार्ड को अपने कब्जे में लिया।
बैंक कर्मियों को शौचालय में बंद कर दिया
अपराधियों ने लूट के दौरान बैंक के कर्मचारियों को कब्जे में लेकर शौचालय में बंद कर दिया। इसके बाद अपराधी पैसा लेकर आराम से निकल गए। अधर अपराधियों जाने के बाद शौचालय में बंद लोग किसी तरह दरवाजा तोड़कर बाहर निकले और उसके बाद सायरन बजाया। वहीं पुलिस से संपर्क कर मामले की सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर बोकारो एसपी चंदन कुमार झा, एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, डीएसपी मुकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक कर्मियों से पूछताछ शुरू की।

