कम राशन देने पर ग्रामीणो ने राशन डीलर को लात-घूंसों से पीटा
चाईबासाः चाईबासा के पट्टाजैंत गांव में राशन डीलर को ग्रामीणों ने लात घूसों से पीटा। ग्रामीणों का कहना है कि मां तारिणी महिला समिति राशन दुकान में पिछले तीन माह से कम राशन दिया जा रहा है। उधर राशन दुकानदार ने आरोप लगाया गया है ग्रामीणों ने मुखिया के शहर पर मारपीट की है। जब मारपीट हो रहा था तो उस वक्त मुखिया भी मौजूद थीं। इस घटना को लेकर थाना में केस दर्ज कराया गया है। थाने में दर्ज एफआइआर में कहा गया है कि जब राशन डीलर अपनी दुकान खोल कर जैसे ही रजिस्टर खोली तभी एक युवक रजिस्टर सहित टेबल पर रखे सारे कागजात छीन कर ले गया। डीलर ने मुखिया को दूरभाष पर सूचना दी। मुखिया ने पहले कहा की मै चाईबासा में हूं लेकिन दस मिनट बाद ही मुखिया दुकान पर पहुंच गया। मुखिया के आते ही हो हंगामा शुरू हो गया। इस बीच ग्रामीणों ने दुकानदार समेत पांच महिलाओं की लात घूंसों से जम कर धुनाई कर दी। एफआइआर में यह भी कहा गया है कि मुखिया नम्रता पूर्तिऔर उसके पति हरीश पूर्ति के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है।

