रथ यात्रा के दिन भगवान जगन्नाथ मुख्य मंदिर में सुबह पांच बजे देंगे दर्शन ,दोपहर दो बजे भगवान का दर्शन हो जाएगा बंद, पूजा-अर्चना को लेकर आदेश जारी
रांचीः एक जुलाई को रथ यात्रा के दिन भगवान जगन्नाथ मुख्य मंदिर में सुबह पांच बजे दर्शन देंगे. दोपहर दो बजे के बाद भगवान का दर्शन बंद हो जाएगा. दोपहर दो बजे श्री सुदर्शन, गरूड जी, बलभद्र स्वामी, माता सुभद्रा एवं श्री जगन्नाथ स्वामी रथ के लिए प्रस्थान करेंगे. ढ़ाई बजे सभी विग्रहों का श्रृंगार होगा, अपराह्न तीन बजे भक्तों द्वारा श्री विष्णु सहस्त्रनाम पूजा का शुभारंभ होगा. शाम साढ़े चार बजे बजे सहस्त्रनाम द्वारा अर्पित पुष्प को भगवान में समर्पण एवं रथ में रस्सी बांधने का कार्यक्रम शुरू होगा. शाम पांच बजे भगवान रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे. शाम 6 बजे केवल महिलाएं रथ पर भगवान के दर्शन कर सकेंगी. शाम के पौने सात बजे सभी विग्रहों का मौसीबाड़ी मंदिर में प्रवेश होगा. रात आठ बजे सभी विग्रहों का 108 की मंगल आरती होगी. जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति ने रथ मेला के दिन होने वाले पूजा कार्यक्रम को लेकर सूचना जारी कर दिया है.
यहां पर लगेंगे ड्राप गेट
शहीद मैदान से मेला जाने वाले पथ पर, मौसीबाड़ी गोल चक्कर के पास, इंदिरा नगर कॉलोनी के पास,गार्डन बेकरी से मेला जाने वाले कच्ची रोड पर,पुंदाग साईं मंदिर रोड पर, योगदा सत्संग कॉलेज के पास, तिरिल मोड़ के पास,स्टेडियम मोड़ के पास,प्रभात तारा मैदान के पास, टीओपी के पास, सामुदायिक भवन राजकीय मध्य विद्यालय के पास,जगन्नाथपुर तालाब रोड के पास और जगुआर के पास मेला बस्ती के अंदर।