रात के ढ़ाई बजे कुंआ में गिरा हाथी, छह घंटे चला रेस्क्यू , फिर बची हाथी की जान
रामगढ़। रामगढ़ के हुल्लू गांव में शनिवार की देर रात लगभग ढ़ाई बजे एक हाथी कुंएं पर गिर गया। कुंआ में गिरने के बाद वह जोर-जोर से चिंघाड़ने लगा। हाथी की अवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई है। इधर उधर देखने के बाद ग्रामीणों ने हाथी को कुंएं में गिरा हुआ देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम सुबह छह बजे से हाथी को कुंए से बाहर निकालने में जुट गई। काफी मशक्कत दोपहर 12 बजे वन विभाग की टीम ने हाथी को कुंए से बाहर निकाला। हाथी को कुंए से बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा। जेसीबी से कुआं के पास खोदाई की एक रास्ता बनाया गया। इसी रास्ते से होकर हाथी बाहर खेत में निकला। वन विभाग के अनुसार हाथियों के इस झुंड में करीब एक दर्जन हाथी शामिल हैं। तांडील बीसा गांव की ओर से हुल्लू गांव की ओर यह झुंड जा रहा था। इसी दौरान एक हाथी कुआं में गिर गया।