महाराष्ट्र में सत्ता के लिए टूट पर सीएम हेमंत सोरेन को सजग हो जाना चाहिए : नायक
रांची : झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह हटिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार में सत्ता के लिए टूट,उठा पटक से सबक लेना चाहिए। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को और सजग हो जाना चाहिए ।क्योंकि झारखंड में भी सत्ता को लूटने के लिए सत्ता के लुटेरे इन दिनों काफी सक्रिय हो गए है और येन केन प्रक्रेण सत्ता हथियाने के लिए वो सभी प्रयास किए जा रहे है। साम दाम दंड भेद नीति का उपयोग किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार जहां गैर भाजपा सरकार है वहां सत्ता अपने मुताबिक बनाने के लिए सभी चुनी हुई सरकारों को गिराने का कार्य कर रही है और वे सभी उपाय किए जा रहे है जिससे की गैर भाजपाई सरकारों को अस्थिर कर सरकार को गिराया जा सके और अपने पसंद की सरकार बनाई जा सके ।
श्री नायक ने कहा झारखंड में जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तब से ही सरकार को गिराने का षड्यंत्र किया जा रहा है।सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है ।कई बार सत्ता के लुटेरे लोग सरकार गिराने का प्रयास भी कर चुके है।इन सत्ता के मठाधीशों पर दो बार प्राथमिकी दर्ज भी किया जा चुका है और सरकार गिराने का भंडाफोड़ भी किया गया है ।ऐसे में हेमंत सोरेन सरकार को अब जायदा ही चौकन्ना रहने,सतर्क रहने की अवश्यकता है और उन सत्ता के लुटेरों पर निगरानी की भी आवश्यकता है, ताकि महाराष्ट्र सत्ता लूट प्रकरण को झारखंड में दोहराने से बचाया जा सके ।