नक्सलियों का 26 जून से दो जुलाई तक दमन विरोधी सप्ताह, झारखंड में पुलिस अलर्ट पर
रांचीः भाकपा माओवादियों का दमन विरोधी सप्ताह को देखते हुए झारखंड के सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। नक्सलियों ने 26 जून से दो जुलाई तक दमन विरोधी सप्ताह घोषित किया है। पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुसार जिलों की पुलिस को अपने क्षेत्र में गश्त तेज करने और खुफिया तंत्र पर पैनी नजर रखने को कहा है। ताकि किसी भी तरह की घटना को नक्सली अंजाम न दे सकें। रेल खंड, सुरक्षा बलों के कैंप, प्रतिष्ठान, संचार सेवा, सरकारी भवन आदि की निगरानी करने का भी निर्देश दिया है। जारी आदेश में बताया है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के पुलिस पिकेट, पुलिस कैंप की सुरक्षा पुख्ता करें।

