झारखंड हाईकोर्ट ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा आयोजन से जुड़ी याचिका निष्पादित की
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ रथ मेला आयोजन से जुड़ी याचिका निष्पादित कर दी है। यह पीआइएल अधिवक्ता धीरज कुमार की ओर से दायर की गयी थी. बताते चलें कि झारखंड सरकार ने मेला आयोजन पर लगी रोक हटा ली है। वहीं रांची के उपायुक्त ने भी इस मामले में आदेश जारी कर दिया है। इस वजह से याचिका को निष्पादित कर दिया गया। बताते चलें कि अधिवक्ता धीरज कुमार ने याचिका के माध्यम से पुरी में होने वाले रथ मेला समेत क्रिकेट मैच, राजनीतिक सभाओं के आधार पर मेला से रोक हटाने की मांग की थी। कहा था कि रांची में लगने वाला रथ मेला के साथ-साथ हजारों लोगों के रोजगार से जुड़ा हुआ है. रथ मेला झारखंड के लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ त्योहार है. इसलिए इसपर लगी रोक हटायी जानी चाहिए.