महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का जाना तय,सिंदे के समर्थन में शिवसेना के 41 विधायक गुहाटी में…
मुंबई : महाराष्ट्र में सियासी उठ्पथक के बीच उद्धव सरकार का अब जाना तय हो गया है.सियासी ड्रामा का गुरुवार को तीसरा दिन है. वहीं शिवसेना के बागी 41 विधायक गुहाटी में शिंदे के साथ आगे की रणनीति तय कर रहे हैं.शिंदे को अलग गुट बनाने के लिए सिर्फ 37 विधायकों की ही जरुरत है। सूत्रों के अनुसार कुछ देर में बागी गुट के एकनाथ शिंदे दावे विधायकों के हस्ताक्षर वाले पत्र राज्यपाल को भेजेंगे। इधर, मुख्यमंत्री के सरकारी आवास छोड़ने से एनसीपी नाराज हो गई है.

