रांची में हुई हिंसा के गुजर गए दो 12 दिन, पुलिस गिन रही है ढेला-पत्थर, कहते हैं अनुसंधान जारी है

रांचीः रांची में हुई हिंसा के 12 दिन गुजर गए। लेकिन उद्रवियों तक पुलिस के हाथ अब तक नहीं पहुंच पाए हैं। बहरहाल पुलिस ढेला-पत्थर गिनने में ही लगी है। पूछने पर कहते हैं कि फिलहाल अनुसंधान जारी है। अब तक हजार से अधिक पत्थरों की गिनती भी हो चुकी है। बताते चलें कि इस हिंसा में दो लोगों की मौत भी हो गई थी। कई घायलों का ईलाज भी चल रहा है।  इस मामले में अब तक 29 लोग गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं।  थानेदारों का कहना है कि आला अफसरों के आदेश पर पूरे मामले की जांच चल रही है। पुलिस को मेन रोड महावीर मंदिर के पास से 400 से 500 लाल पत्थर, 50 से 60 बांस बल्ली और डंडा, दो लोहे की सीढ़ी, छह लोहे की पाइप, कांच के टुकड़े, मंदिर के उपरी तल्ले से 20 जोड़ी चप्पल, मंदिर के आस-पास से 11 गोली का खोखा, टैक्सी स्टैंड के पास से 90 जोड़ी चप्पल और जूते, 575 पीस पत्थर, 50 पीस ग्रेनाइट का टुकड़ा, 15 बांस का डंडा, एक बोरे में रखा हुआ पत्थर, चार हरा और पांच काले रंग का झंडा मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *