हाईकोर्ट ने देवघर कोर्ट में हुए गोलीकांड पर लिया स्वतः संज्ञान
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर कोर्ट में हुए गोलीकांड मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है। इस मामले पर अब आठ जुलाई को सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने देवघर के प्रधान ज़िला सत्र न्यायाधीश के पत्र को आधार बनाते हुए जनहित याचिका में तब्दील किया है. हाईकोर्ट के मुख्य इस मामले पर चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन ने राज्य सरकार से जवाब भी मांगा है। कोर्ट ने देवघर सिविल कोर्ट का सुरक्षा ऑडिट कराने का आदेश भी दिया है. कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि सूबे में सुरक्षा व्यवस्था लचर है. हत्याएं रोज रोज हो रही हैं। कोर्ट ने पंडरा में हुए भाई बहन की हत्या का भी जिक्र किया। कहा कि सरकार क़ानून व्यवस्था लागू करने में विफल है