अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, 250 लोगों की मौत
दिल्ली : बुधवार की सुबह अफगानिस्तान में भूकंप ने तबाही ला दिया. सूचना के मुताबिक भूकंप के तेज झटके के कारण करीब 250 लोगों की मौत हो गई है. देश के पूर्वी हिस्सी में आए 6.1 मैग्निट्यूड के भूकंप के झटके से एक सौ तीस लोगों की जान चली गई है.
मरनेवालों की संख्या ढाई सौ से भी ज्यादा हो सकती है, जबकि डेढ़ सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. साउथ-ईस्टर्न सिटी खोस्त से करीब 44 किलोमीटर (27 माइल्स) दूर भूकंप का आया. रायटर्स ने यूरोपीयन मेडिटेर्रियन सिसमोलोजिकल सेंटर का हवाला देते हुए बताया है कि भूकंप के झटको को पाकिस्तान में 500 किलोमीटर दूर तक, पाकिस्तान और भारत तक महसूस किए गए.