राजधानी रांची में कचरा उठाने के लिए होगा एजेंसी का चयन, रांची नगर निगम ने निकाला टेंडर
रांचीः राजधानी रांची में कचरा उठाव के लिए नगर निगम एजेंसी का चयन करेगी। डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए नगर निगम ने टेंडर निकासा है। नगर निगम की ओर से कहा गया है कि यूजर चार्ज वसूलने, सर्वे, असेस्मेंट आदि के लिए कंपनी का चयन किया जाएगा. बताते चलें कि 30 अप्रैल से कचरों के उठाव के एवज में वसूला जाने वाले यूजर चार्ज नहीं लिया जा रहा है. इसकी वजह यह है कि सीडीसी कंपनी को हटाने के बाद रांची नगर निगम डोर टू डोर कचरा उठाने की जिम्मेदारी खुद लेकर कचरों का उठाव कर रही है. वहीं प्री-बीड मीटिंग म्युनिसिपल कमिश्नर के कार्यालय में 27 जून को और 16 जुलाई को बीड ओपन किया जाएगा.सीडीसी कंपनी को 30 अप्रैल को ऑफिशियल रूप से टर्मिनेट कर दिया गया। किया गया. यह तीसरी कंपनी है जिसे निगम ने खराब प्रदर्शन के आधार पर टर्मिनेट किया है.