चंपारण में भी विरोध के कड़े स्वर,कई ट्रेन रुकी
गणादेश ब्यूरो
बेतिया : केंद्र सरकार की नीति के विरुद्ध संभवतः पहली बार युवाओं ने शंखनाद किया है। अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद चहुंओर विरोध प्रदर्शन प्रारंभ हो गया है। छात्र संगठन, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के नेतृत्व में सेना के अभ्यर्थियों ने सड़क पर प्रदर्शन किया, केंद्र सरकार के विरुद्ध मुखर हो कर जमकर नारेबाजी भी किया। आंदोलनकारी अग्निपथ योजना वापस लो, संविदा पर बहाली नहीं चलेगा, छात्रों का भविष्य बर्बाद करना बंद करो, पुरानी बहाली प्रक्रिया को जारी रखो जैसे गगनभेदी नारा से बेतिया शहर गूंज उठा। आंदोलनकारी नेताओं ने कहा कि देश का छात्र, नौजवान, युवक, युवतियां मोदी सरकार की अग्निपथ योजना वापास लेने की मांग करते रहे हैं। बेरोजगारों को ठेके पर नहीं, नियमित रोजगार की गारंटी दे सरकार, जब से मोदी सरकार ने सत्ता संभाली है, तब से अब तक छात्रों को तंग व तबाह कर दिया गया है। राज्य के अन्य जिलों में छात्रों ने विरोध में अग्निपथ योजना को रद्दी की टोकरी में फेंकने को स्पष्ट संकेट दिया है। आर्मी आंदोलन के नेता ने कहा कि लंबे समय से तैयारी व बहाली प्रक्रिया पूरी करने की मांग करते चले आ रहे हैं, किन्तु केंद्र की मोदी सरकार ने बहाली प्रक्रिया को विपरीत दिशा में लाकर खड़ा कर दिया है। केंद्र सरकार की रोजगार विरोधी नीति को लागू नहीं करने देंगे। विरोध प्रदर्शन में, छात्र संघ के नेता, बेरोजगार युवक संघ, शिक्षित युवक, युवतियों एवं आर्मी बहाली की तैयारी में जुटे सैंकड़ों छात्र इस प्रदर्शन में उपस्थित रहे। नरकटियागंज से खुलने वाली एक ट्रेन रद्द कर दी गई है। कई ट्रेन बेतिया, बगहा और नरकटियागंज में खड़ी है, जिसमें सवार यात्री परेशान हैं, अलबत्ता उनकी देखने और सुनने वाला कोई नहीं है।