ट्रक में करेंट,खलासी जख़्मी,कूद कर चालक ने बचायी जान
गणादेश ब्यूरो
सहरसा:नगर परिषद के पुराने जेल-बटराहा रोड के बीच शारदा नगर स्थित एक ट्रक में 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के स्पर्श से होने से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी खलासी मो.आलम गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। जिसका सदर अस्पताल सहरसा में उपचार कराया गया। उपचार के बाद हालत सामान्य है। चालक मो.साने आलम भी गाड़ी से कूद कर जान बचा पाए।इससे चालक बाल-बाल बच गए। ट्रक का नंबर यूपी 21, बीएन 8825 है।
मौके पर मोहल्लावासियों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली लाइन कटवाया।
घटना पुरानी जेल बटराहा रोड के बीच वार्ड संख्या 27-22 के बीच शारदा नगर के पास करीब 7.20 में गुरुवार की सुबह घटी। बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से ट्रक के टायर में आग लग गयी।
चालक ने बताया कि ट्रक चॉकलेट लेकर इंदौर से
स्थानीय व्यापारी बादल तुलसियान के यहाँ आया था और ट्रक को खाली कर वहां से वापस अररिया जिला के अनुमंडल फारबिसगंज जा रहा था।

