जिले में अमृत सरोवर के सफल क्रियान्वयन को ले डीडीसी ने की बैठक
लातेहार :उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले में मिशन अमृत सरोवर के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक हुई l बैठक में मिशन अमृत सरोवर से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श कर कार्ययोजना बनायी गयी l उप विकास आयुक्त ने बैठक में बताया आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जल संग्रहण कर जल की कमी को दूर करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 75 अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा l मिशन अमृत सरोवर के तहत एक एकड़ आकार के 75 सरोवरों का निर्माण किया जाएगा l मिशन अमृत सरोवर के तहत नये सरोवरों का निर्माण के साथ-साथ पूर्व में बने तालाबों का जीर्णोद्धार एवं विस्तारीकरण भी किया जाएगा l एक एकड़ के अमृत सरोवर की जल धारण क्षमता 10000 क्यूबिक मीटर होगी l
उप विकास आयुक्त ने कहा वर्षा जल के बहाव मार्ग, कैचमेन्ट एरिया एवं निकासी को ध्यान में रखते हुये अमृत सरोवर का निर्माण करें l
उप विकास आयुक्त ने कहा अमृत सरोवर में संचयित जल से सिंचाई एवं सरोवर में मत्स्य पालन हेतु किसान उत्पादक संगठन का निर्माण करें ताकि ग्रामीणों को अमृत सरोवर से लाभ प्राप्त हो l
अमृत सरोवर के किनारे नीम, बरगद, पीपल इत्यादि के पौधों का रोपण कर अमृत सरोवर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा l
बैठक में निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, जिला क़ृषि पदाधिकारी रामशंकर प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जितेंद्र कुजूर एवं अन्य उपस्थित थे l