बिहार सरकार का हल्दी, अदरक एवं ओल की खेती पर जोर, मिलेगा अनुदान
पटना। बिहार सरकार ने अदरक, हल्दी और ओल की खेती पर जोर दिया है। इसके लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित भी करेगी। साथ ही इसकी खेती के लिए सरकार अनुदान भी देगी। बताते चलें कि सरकार ने एकीकृत उद्यानिक विकास योजना के तहत अंतरवर्ती फसल योजना में किसानों को अलग-अलग सब्जियों और मसाले के लिए अलग-अलग अनुदान का प्रावधान किया है। इसके लिए हल्दी, अदरक और ओल का चयन किया गया है। इसके पीछे तर्क दिया गया है कि हल्दी, अदरख और ओल पेड़ के छांव में भी हो सकते हैं। इसके लिए किसानों को अलग से खाली खेतों में फसल लगाने की जरूरत नहीं होगी।
इस योजना के तहत भागलपुर, सहरसा, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, बेगूसराय, एवं खगडिय़ा के किसानों को लाभ मिलेगा। किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए उद्यान निदेशालय की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करना होगा। किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए 50 प्रतिशत तक अनुदान का प्रविधान किया गया है। अनुदान लेने के लिए एक किसान को कम से कम .36 हेक्टेयर यानी 90 डिसमिल में खेती करनी होगी। एक किसान को अधिकतम दो यूनिट का लाभ मिल सकता है। एक यूनिट की खेती के लिए किसान को 22 हजार रुपये लागत आएगा।