सरकारी योजनाओं को अंतिम पायदान में खड़े लोगों तक पहुँचाना सरकार का लक्ष्य : सत्यानन्द भोगता
हजारीबाग : राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर हजारीबाग पहुँचे। इस दौरान मंत्री भोगता 20सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में शामिल हुए। मंत्री के बैठक में आगमन पर हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। बैठक में हजारीबाग जिले में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की गई एवं कई महत्त्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति दी गई। मंत्री ने बैठक में सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार बेहद संवेदनशील सरकार है। राज्य के चहुमुंखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हरेक क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है। साथ सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया कि जनता के मूलभूत जरूरी कार्यों को जल्द से जल्द निपटाएं ताकि आम जनता को परेशानी न हो, उन्हें ऑफिस का चक्कर न काटना पड़े। सरकार के योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान में खड़े लोगों तक पहुंचाएं।
बैठक में बड़कागांव विधायिका अम्बा प्रसाद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला समेत सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।