बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर ने भरा परचा, ढ़ोल नगाड़ों के साथ जुलूस भी निकाला गया
रांची: मांडर उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन में बीजेपी विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, भाजपा विधायक सीपी सिंह, समरी लाल, नवीन जायसवाल, महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता समेत सैकड़ों की संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो भी शामिल हुए। नामांकन से पहले एक जुलूस सीपी सिंह के डिप्टीपाड़ा आवास से ढ़ोल-नगाड़े के साथ जुलूस निकाला गया जो डीसी ऑफिस तक गया. इससे पहले गंगोत्री कुजूर पहले बेड़ो महादानी मंदिर पहुंची जहां उन्होंने भगवान शिव की अराधना की वहां से वो सरना स्थल जा कर उन्होंने मां चला की पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिता मेरे विधायकी काल में अधूरे रह गये सभी विकास कार्यों को पूरा करना होगा. इसके साथ ही आधी आबादी की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना. बताते चलें कि मांडर उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग होगी. जबकि 26 जून को काउंटिंग होगी.

