मुरहू पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार साबू ने मारी बाजी,कहा- जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा
खूंटी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुरहू पंचायत क्षेत्र से पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार साबू निर्वाचित घोषित हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुबोध सहाय को पराजित किया है।अरुण कुमार साबू को कुल 972 वोट मिले।जबकि सुबोध साव को450। कुल 2500 वोट पड़ा है।
वहीं निर्वाचित होने के बाद अरुण कुमार साबू ने कहा कि मुरहू की जनता की उम्मीदों पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने अपना व्यवसाय मुरहू की जनता के लिए छोड़ा है। अब मैं मुरहू पंचायत क्षेत्र के लिए विकास करूंगा। जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराऊंगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में ही जानता का रुझान मालूम हो गया था। जनता ने मुझे आशीर्वाद देने का भरोसा दिया था। जनता का विश्वास टूटने नहीं दूंगा।

