सारण में हिंदू संगठनों के विरोध के बाद चर्च का निर्माण रुका
छपरा। छपरा सदर प्रखंड के जटुआ गांव में अब चर्च का निर्माण नहीं होगा। हिंदु संगठनों के विरोध के बाद यह निर्णय लिया गया है। रविवार को इस गांव में ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक बैठक की गई। इस दौरान सहमति बनी कि गांव में ईसाई प्रार्थना स्थल का निर्माण नहीं किया जाएगा। बताते चलें कि सारण में धर्मान्तरण का खेल पुराना है। सारण के फाकुली पंचायत के जटुआ गांव में हो रहे चर्च के निर्माण को लेकर क्रिश्चियन दंपति द्वारा गिराए गए निर्माण सामग्री को वहां से वापस हटाने की बात कही गई। इसके बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी प्रशासनिक देखरेख में निर्माण सामग्री को वहां से हटाया जा रहा है।
छपरा सदर प्रखंड के जुटुआ गांव में ईसाई धर्म प्रचार के फिल्म का प्रदर्शन, कैलेंडर, डायरी और परचा वितरण को यहां के ग्रामीण खुली जुबान से स्वीकार कर रहे हैं। हालांकि ईसाई धर्म प्रचार केवल इसी गांव में नहीं पूरे जिले में किए जाने का शोर इन दिनों मचा हुआ है। छपरा शहर के भगवान बाजार इलाके के कुछ लोगों के क्रिश्चियन बनने की बातें हो रही हैं। नैनी गांव के कुछ लोगों ने भगवान बाजार थाने में इससे संबंधित एक आवेदन भी दिया है।

