हरमू हॉस्पिटल के रोड का हुआ शिलान्यास
रांची : वार्ड 26 स्थित हरमू हॉस्पिटल रोड का शिलान्यास रविवार को एमिटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रमन कुमार एवं डॉक्टर सुभाष टेटवे द्वारा किया गया. साथ में पार्षद अरुण कुमार झा, मंडल अध्यक्ष इन्द्रजीत यादव, जयंत कुमार झा,प्रभाकर,उमाकान्त मिश्र , मुकेश कुमार झा और वार्ड के कई लोग उपस्थित रहे. मौके पर वार्ड पार्षद अरुण कुमार झा ने कहा कि वार्ड -26 में कई स्थानों पर सड़क का निर्माण होना है. लोगों की सुविधाओं का ख़ास ख्याल रखा जा रहा है. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.वार्ड को ग्रीन एंड क्लीन करने के लिए रांची नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है.

