मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा- आने वाले समय में हमें भारत के स्टार्टअप वर्ल्ड की नई उड़ान देखने को मिलेगी
दिल्ली : प्रधानमंत्री मन की बात में रविवार को पीएम मोदी ने कई मसलों पर पर बात की. खासकर युवाओं पर कई बातों का जिक्र किया.उन्होंने खुशी व्यक्त की कि युवाओं ने बड़ी संख्या में अपने विचार साझा किए।
पीएम मोदी ने कहा कि, हमारी पहचान अलग-अलग भाषा और खानपान है. हमें ये विविधता राष्ट्र के रूप में एकजुट रखती है. इस दौरान उन्होंने मूल रूप से उत्तराखंड के जोशीमठ की कल्पना का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि, कल्पना आज अपनी मेहनत से हम सबके लिए एक उदाहरण बन गई है. वो पहले टीवी से पीड़ित रही और तीसरी कक्षा में उसकी आंखों की रोशनी भी चली गई. कल्पना ने हाल ही में कर्नाटक में अपनी 10वीं की परीक्षा पास की है. हैरानी इस बात की है कि उन्होंने 3 महीने में कन्नड़ भाषा सीखी और 92 अंक प्राप्त किए.
प्रधानमंत्री ने पिछले महीने मन की बात के एपिसोड पर आधारित एक पुस्तिका भी साझा की थी जिसमें कार्यक्रम में चर्चा किए गए विषयों पर दिलचस्प लेख थे।
इस दौरान कई राज्यों के लोगों से पीएम मोदी बातकर उनकी प्रेरक कहानियां भी लोगों के सामने रखते रहे हैं। पीएम मोदी की मन की बात में युवाओं का खासा जिक्र होता है। साथ ही वे विभिन्न, तीज त्योहार और पर्व पर मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से श्रोताओं को शुभकामनाएं भी देते हैं। देश के किसान, मजदूर, छोटे कारोबारी, स्कूली छात्रों सहित हर तबके से जुड़ी हित की बात वे अपने मासिक प्रसारण में करते रहे हैं।