सरयू राय का मास्टर स्ट्रोक, ट्वीट के जरीए ब्यूरोक्रेशी पर साधा निशाना
रांचीः बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे के बाद निर्दलीय विधायक सरयू राय ने एक दमदार ट्वीट किया है। इसके भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि मित्रवत पूर्व पुलिस अधिकारी ने बताया कि निगरानी-अन्वेषण विभाग में पहले भ्रष्टाचार का ककहरा मशहूर था कि क से कैश कमाओ, तो ख से खा जाओ,ग से गहना भले बना लो, पर घ से घर मत बनाओ, डं॰ से अंगड़ाई लेकर अकड़ दिखाओगे तो पकड़े जाओगे.”आज का सत्ता परस्त अधिकारी समूह इस ककहरा को लतियाते रहता है. जानकारी के अनुसार ब्यूरोक्रेशी में भी इस ट्वीट को लेकर चर्चा हो रही है। हालांकि सरयू राय ने किन अफसरों पर ईशारा किया है यह तो आनेवाला समय ही बताएगा।

