25को बहुजन मुक्ति पार्टी ने किया है भारत बंद का ऐलान
दिल्ली : निजी क्षेत्रों में एससी-एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण को लागू करने और ईवीएम में गड़बड़ी जैसे कई मुद्दे को लेकर बहुजन मुक्ति मोर्चा और ऑल इंडिया बेकवार्ड एंड
माइनॉरिटी ने 25मई को भारत बंद का ऐलान किया है। बहुजन मुक्ति पार्टी के सहारनपुर जिलाध्यक्ष नीरज धीमान ने बताया कि
चुनावों में ईवीएम से जुड़ी गड़बड़ियां, निजी क्षेत्रों में एससी-एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण को लागू न करना समेत कई मांगों को लेकर हमलोग सड़क पर उतरेंगे और भारत बंद कराएंगे।
भारत बंद का असर दुकानों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर हो सकता है, जिसकी वजह से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। भारत बंद बुलाने वाले लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुकानदारों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों को बुधवार को बंद रखें।