अखिल झारखंड छात्र संघ ने गांधीगिरी तरीके से किया फीस बढ़ोतरी का विरोध
रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सीएआईटी के शुल्क बढ़ोतरी का विरोध गांधीगिरी तरीके से किया।
ज्ञात हो कि डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सीए० आई० टी० एवम अन्य विभागों के फीस की बढ़ोतरी को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की बैठक होने वाली थी जिसको सूचना छात्रों के द्वारा अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के सदस्यों को हुई जिसके तुरंत बाद बैठक से पूर्व ही आजसू के सद्स्यों ने गांधीगिरी तरीके से विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, एवं कलासंकाय अध्यक्ष को
गुलाब फूल देकर विरोध प्रदर्शन किया।
आजसू के सदस्यों ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के बाद से ही छात्र छात्राओं के अभिभावकों को आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, और यदि विश्वविद्यालय प्रशासन फीस में बढ़ोतरी करता है तो सभी अभिभावक के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ेगा जिससे उनके पूरे परिवार को काई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिससे उन्हें बहुत कठिनाई होगी।
जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आजसू के सदस्यों की बातों को मान कर कहा की अब किसी भी तरह के शुल्क की बढ़ोतरी विश्वविद्यालय के द्वारा नही की जाएगी।
जिसके बाद आजसू के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के छात्रों को कहना की ये आप सब छात्रों की जीत है एवम शुल्क नहीं बढ़ने की बात पर आजसू के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, कलासंकाय अध्यक्ष के साथ साथ पूरे विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया।
मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक झा ,जगत मुरारी ,हिमांशु, शुभम रंजन, रोहित, स्वाति, श्रुति, तनु आदि छात्र उपस्थित थे |

