खनन विभाग ने की दो ईंट भट्ठों पर छापेमारी
वेस्ट बोकारो(घाटो): जिला खनन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर लईयो स्थित दो लोगों रामप्रसाद साव और सिंकदर दास के अवैध ईंट भट्ठों पर छापेमारी शुक्रवार को किया। जिला खनन विभाग के माइनिंग इंस्पेक्टर विनोद बिहारी प्रमाणिक जिला पुलिस बल के साथ अचानक लाईयो स्थित दोनों ईंट भट्ठो पर गए और संचालक से खनन के कागजात उपलब्ध कराने को कहा जो वह नहीं करा पाये। जिसके बाद विनोद बिहारी प्रमाणिक ने वेस्ट बोकारो ओपी में लिखित प्रतिवेदन देकर लईयो के रामप्रसाद साव और सिकंदर दास के भट्ठों पर किये गए छापामारी की सूचना दी है। जिसमें कहा गया है कि बिना खनन पट्टा का अवैध रुप से भट्ठा संचालन करते पाया गया है। जिसको लेकर उन्होंने ओपी को दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करने का प्रतिवेदन सौंपा है। जिसके बाद ओपी प्रभारी अखिलेश चौबे प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गए है। जिला खनन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के ईंट भट्ठा संचालकों में दहशत का माहौल है।