रेलवे कर्मचारी यूनियन के सचिव ने पतरातू के समस्याओं को दूर करनेके लिए वरीय मंडल को ज्ञापन सौपा
पतरातू: पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन के पतरातू शाखा 1 के सचिव आर एन चौधरी ने पतरातू के कई समस्याओ से वरीय मंडल अभियंता (धनबाद) को उनके कक्ष में बैठक कर अवगत कराया। साथ ही साथ जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर करने की मांग रखी जिसमें पतरातू स्थित सौंदा रेलवे फाटक से डीजल कॉलोनी पतरातू तक का मुख्य पथ का निर्माण करना। जो वर्षो से बहुत ही ख़राब है। ज्ञात हो कि इसी रास्ते से होकर बिभिन्न स्कूल के बच्चे को स्कूल बसें ले जाने और पहुँचाने का काम करती है। सभी बसों के चालक का कहना है कि रास्ता इतना खराब है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है। वरसात के दिनों मे तो पैदल क्या वाहन से आना -जाना असंभव है। दूसरा मुद्दा बताया कि सभी रेलवे पतरातू के आवासों मे पानी की टंकी अबिलम्ब लगया जाये। ताकि पानी की कमी न हो। रेलवे कॉलोनी के सभी रास्तों का मरम्मत हो तथा सभी रेलवे आवास का मरम्मत का काम किया जाये। हाल के वर्षो मे जोन का काम बंद है जिसे चालू किया जाए। उक्त समस्याओं की जानकारी पश्चात अधिकारी ने कहा कि सभी मांगों पर ध्यान दिया जायेगा।