भाजपा सांसद बीडी राम ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-ऊंचे पदों पर बैठे कुछ अधिकारी लूट और भ्रष्टाचार में लगे हैं
पलामूः बीजेपी के सांसद बीडी राम ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है कहा है कि ऊंच पदों पर बैठे कुछ अधिकारी सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार में लगे हैं। इससे देश में झारखंड की छवि खराब हो रही है। वहीं पूजा सिंघल पर चल रही जांच पर कहा कि इस जांच में कई बड़े अधिकारी और ऊंचे पदों पर बैठे रसूखदार नपेंगे। उन्होंने कहा कि पलामू डीसी शशिरंजन पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। मामला छिपा हुआ नहीं है। कहा कि जब एक बार फाइल खुल जाती है तो वह बंद नहीं होती। देर सबेर जांच होती ही है। जब जांच होती है तो उसका दायरा कई लोगों तक जाता है। इस भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए जनता को खुलकर सामने आना होगा। मनरेगा की योजनाओं की बड़े पैमाने पर जांच की जरूरत है। झारखंड में जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार का यह हाल है कि अधिकारी समय पर पैसे नहीं ट्रांसफर कर रहे हैं। वे रोक कर रखते हैं। सब कोई समझता है कि पैसे क्यों रोक कर रखे जाते हैं? जब कमीशन मिल जाता है तो ट्रांसफर करते हैं।

