आइएएस पूजा सिंघल प्रकरणः सीएफएसएल की रिपोर्ट ने खोल दिए कई राज, कई चैंकाने वाले तथ्य आए हैं सामने

रांचीः आइएएस पूजा सिंघल सहित कई अफसरों व सरकार की भी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। कई जिलों के डीएमओ भी लपेटे में आ गए हैं। ईडी ने पूजा सिंघल के जिस मोबाइल से व्हाट्सएप चैट, सहित कॉल डिटेल की जानकारी हासिल करने के लिए केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा था, उसकी रिर्पोट मिल गई है। इसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। यही वजह है कि पूरा पिक्चर क्लीयर होने तक ईडी रिमांड की अवधि भी बढ़ाई है। सूत्रों के अनुसार ईडी को सबसे ज्यादा अनियमितता खान विभाग में ही मिली है। इसमें ईडी जांच का दायरा भी बढ़ा सकता है। ईडी ने कोर्ट को भी जानकारी दी है कि डीएमओ से पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि माइंस डिपार्टमेंट से पैसा अफसरों से लेकर कई सफेदपोश तक पहुंचाया जाता है। सीए सुमन कुमार ने भी स्वीकार किया है कि पूजा सिंघल के कहने पर कुछ खनन पदाधिकारियों ने पैसे भेजे थे। अब सभी से आमने-सामने पूछताछ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *