ईडी की रडार में कई जिलों के डीएमओ, दुमका और पाकुड़ के डीएमओ से पूछताछ
साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने मांगी मोहलत
रांचीः ईडी ने सोमवार को पाकुड़ और दुमका के जिला खनन पदाधिकारियों से पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार ईडी कई जिलों के जिला खनन पदाधिकारियों से पूछताछ कर सकती है। जानकारी के अनुसार पाकुड़ और दुमका के जिला खनन पदाधिकारी सुबह 10-30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। दोनों पदाधिकारी सुबह करीब साढ़े दस बजे ही ईडी के कार्यालय में पहुंचे। दुमका के जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण चंद्र किस्कू और पाकुड़ के जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शाह ने फिलहाल पूछताछ जारी है। वहीं साहेबगंज के जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने डीसी के माध्यम से ईडी कार्यालय को सूचना दी है कि उनकी बेटी की शादी 17 मई को है, जिसकी तैयारी में वह व्यस्त हैं। इस कारण वह 20 मई तक अवकाश पर हैं। उनसे 20 मई के बाद कभी भी पूछताछ की जा सकती है। इसके लिए वह तैयार हैं। ईडी ने इन जिला खनन पदाधिकारियों को 16 मई को हाजिर होने का निर्देश दिया गया था

