इंटर आर्टस में 97.43 फीसदी और कॉमर्स में 92.75 फीसदी विद्यार्थी सफल
रांचीः झारखंड एकेडेमिक काउंसिल ने गुरुवार की शाम इंटर आर्टस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया। शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया। इंटर आर्टस में 97.43 फीसदी और कॉमर्स में 92.75 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे हैं। आर्ट्स में कुल 94,495 बच्चों ने फ़र्स्ट डिविज़न से पास किया है, वहीं द्वितीय श्रेणी से 81, 988 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. बताते चलें कि आर्टस की परीक्षा में 1 लाख 90 हजार 819 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे. जबकि कॉमर्स में कुल 24,313 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल तक झारखंड के 685 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी वेबसाइट्स के लिंक jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. इसके अलावे वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic.in पर लिंक एक्टिव होने के बाद आप इस लिंक पर भी रिजल्ट चेक कर सकते है.