खादी संस्थाओं को दिए जाएंगे न्यू मॉडल के 900 चरखे : समीर महासेठ

गोपालगंज: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड के स्वरोजगारी भवन में चरखा वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर प्रशिक्षित बुनकर महिलाओं से मिलकर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कुशग्राम खादी संस्था से जुड़े 25 बुनकरों को नए न्यू मॉडल के चरखे प्रदान किये। उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार की जनता के प्रति सोच को धरातल पर उतारने का काम हमारे विभाग की ओर से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 8000 नए लाभुकों के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना से सरकार जनता के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने का काम कर रही है। ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। यह सभी बुनकर एक माह के प्रशिक्षण अवधि को पूर्ण कर चुके हैं। प्रशिक्षण अवधि के दौरान इन बुनकरों को सूत कताई तथा उससे बनने वाले वस्त्रों आदि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित बुनकर तथा अन्य स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि यदि बिहार का कायाकल्प करना है तो खादी को प्रयोग में लाइए। उन्होंने कहा कि आपकी खरीदी हुई खादी से ग्रामीण महिलाओं के घर-परिवार का भरण पोषण होगा। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने संबोधन के दौरान कहा कि प्रत्येक पंचायत में छोटे-छोटे यूनिट बनाकर खादी को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण स्तर पर महिलाएं तथा अन्य श्रमिक इससे जुड़कर रोजगार का लाभ उठा सके। खादी से बने हुए वस्त्र पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की खादी वस्त्र गुणवत्तापूर्ण तथा रोगनाशक हैं। इसके पहनने से स्क्रीन से संबंधित बीमारियों का भय नहीं रहता है तथा समाज में स्वदेशी पहनने की एक अलग पहचान बनी रहती है। उन्होंने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में खादी को एक अलग पहचान दिलाना हमारा लक्ष्य है। बिहार के लिए जो भी होगा उद्योग के क्षेत्र में हम करते रहेंगे। एक दिन खादी पहन कर देखिए, रोज पहनने की आदत बन जाएगी। उद्योग के क्षेत्र में खादी एक क्रांति का काम कर रही है। महात्मा गांधी के सपने को साकार करती खादी अपने आप में एक अलग पहचान बनाए हुए है।
आयोजन स्थल पर कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष रामसागर यादव, सदस्य नागेद्र यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद सरफराज तथा स्थानीय मुखिया अल्ताफ हुसैन आदि ने उद्योग मंत्री को खादी से बने अंग वस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष रामसागर यादव ने की, जबकि मंच संचालन राकेश यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *